शनिवार, 7 नवंबर 2020

कानपुर-संजय वन की समस्यायों को लेकर सांसद सत्यदेव पचौरी को सौंपा ज्ञापन

संजय वन की समस्यायों को लेकर योग चेतना केन्द्र संजय वन के प्रति मण्डल ने माननीय सांसद श्री सत्यदेव पचौरी को ज्ञापन दिया ,और उन्होंने योग चेतना केन्द्र के प्रति मण्डल को धैर्य पूर्वक सुना व समझा और उसके पश्चात शीघ्र ही वहां की सभी समस्यायों को निदान कराने पूर्ण आश्वासन दिया ! सांसद जी के साथ आयी जिलाध्यक्ष वीना आर्य ,महामंत्री शिवराम सिंह (बउआ ठाकुर) ,व पार्षद प्रमोद जायसवाल ने भी हमसे पूर्ण सहयोग का वादा किया ! योग चेतना केन्द्र सभी को ह्रदय से धन्यवाद देती है !


लेबल: