'यूरोप में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों में भी एक तिहाई की बढ़ोतरी '
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि यूरोप में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में प्रसिद्ध वृद्धि हुई है और पिछले सप्ताह वहां महामारी के 9,27,000 नए मामले सामने आए।
संयुक्त राष्ट्र ने की स्वास्थ्य एजेंसी ने कोविड-19 संबंधी अपनी नवीनतम रिपोर्ट में कहा है कि यूरोप में पिछले सप्ताह कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में 25% की वृद्धि देखने को मिली और विश्व में सामने आए मामलों में से 38% मामले यूरोप महाद्वीप में है । यूरोप में सामने आए नए मामलों में से आधे से ज्यादा मामले रूस , चेक गणराज्य और इटली में दर्ज हुए हैं। डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि मृतकों की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है और पूर्व के सप्ताह के मुकाबले में संख्या में बढ़ोतरी हुई है।
अमेरिका में हो सकती है 4 लाख की मौत
अमेरिका में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की वास्तविक संख्या मौजूदा समय के अधिकारिक आंकड़ों से लगभग दोगुनी हो सकती है। सीडीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना से करीब 4 लाख लोगों की मौत हो सकती है।अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने एक रिपोर्ट तैयार की है जिसमें यह अनुमान लगाया है।
पाकिस्तान में मृत्यु दर बढ़ी, लग सकता है नया लॉकडाउन
पाकिस्तान के शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को चेतावनी दी कि लॉकडाउन सहित सख्त उपायों को संक्रमण रोकने के लिए फिर से शुरू किया जा सकता है पाकिस्तान में कोरोना से मरने वालों की संख्या में बीते कुछ सप्ताह में 140% की वृद्धि पाई गई है यह इजाफा प्रशासन द्वारा कोविड-19 महामारी को फैलाने से रोकने के लिए जारी दिशा-निर्देशों के घोर उल्लंघन के बाद पाया गया है राष्ट्रीय कमान और नियंत्रण केंद्र इस स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है।
दुनिया भर में 4.07 करोड़ से अधिक संक्रमित
दुनियाभर में करोड़ों से संक्रमित लोगों की संख्या 4.07 से अधिक हो गई है वहीं इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11.23 लाख से अधिक हो पाई गई है। इस वैश्विक महामारी से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में संक्रमण से अब तक 2. 20 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 82.70 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं।
लेबल: दुनियां
<< मुख्यपृष्ठ