यूपी उपचुनाव की बजी रणभेरी, किसके सिर सजेगा ताज ?
हाइलाइट-
- सभी पार्टियां अजमा रही अपने-अपने दांव
- उपचुनावों के लिए तैयार सभी दल
- मैदान में उतरे सियासी योद्धा
- 6 सीटों पर बीजेपी ने उतारे उम्मीदवार
- बीजेपी-सपा में कांटे की टक्कर
उत्तरप्रदेश विधानसभा उपचुनाव की रणभेरी बज चुकी है... सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी की बात हो या... समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी या कांग्रेस.... सभी इस बार उपचुनाव में अपने-अपने दांव आजमा रहे हैं.... उपचुनाव में बीजेपी के सामने जहां साख बचाने की चुनौती है.... वहीं विपक्षी दलों के लिए यह सेमीफाइनल का रण बताया जा रहा है.... यही वजह है कि सभी पार्टियां उपचुनाव में पूरे दम से जोर-आजमाइश कर रही हैं....
उत्तर प्रदेश हमेशा ही चुनावी मोड पर रहता है… और जब बात चुनावों की हो तो सियासी योद्धा चुनावी मैदान में दम खम के साथ… ताल ठोकते नजर आते हैं…. ऐसे में यूपी में खाली 8 विधानसभा सीटों पर सभी दलों की निगाहें हैं…. कोई भी दल कोर कसर नहीं छोड़ रहा है…. सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी से लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस लगातार अपनी ताकत का एहसास करा रहीं है…. तो वहीं उपचुनाव से दूरी बनाए रखने का इतिहास संजोने वाली पार्टी…. बीएसपी भी इस बार उपचुनाव के मैदान में ताल ठोकने के लिए तैयार है…. सबसे पहले आपको बताते हैं कि कौन-कौन सी सीटों पर उपचुनाव होना है....और ये सीट कैसे खाली हुई....
इन सीटों पर होना है उप चुनाव
- फिरोजाबाद की टूंडला सीट
- बुलंदशहर सीट
- अमरोहा की नौगांवा सादात सीट
- कानपुर की घाटमपुर सीट
- उन्नाव की बांगरमऊ सीट
- जौनपुर की मल्हनी सीट
- देवरिया सदर सीट
वहीं इन 8 विधानसभा सीटों में से 6 सीटों पर काबिज रही बीजेपी ने पत्ते खोल दिए है। उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है।
अमरोहा की नौगवां सादात सीट से उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे चेतन चौहान की पत्नी संगीता चौहान को टिकट दिया गया है। इसके अलावा बुलंदशहर सीट से उषा सिरोही, टूंडला से प्रेमपाल धनगर, बांगरमऊ से श्रीकांत कटियार, घाटमपुर उपेंद्र पासवान और मल्हानी से मनोज सिंह को टिकट दिया गया है। अभी देवरिया सीट पर उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है। इन सीटों के लिए आगामी तीन नवंबर को मतदान होना है।
ये उपचुनाव बीजेपी और समाजवादी पार्टी के लिए सबसे अहम हैं… क्योंकि जिन 8 सीटों पर उपचुनाव होने है। उनमें से 6 सीटें बीजेपी के पास थीं। तो वहीं 2 सीटों पर समाजवादी पार्टी का कब्जा था।
जौनपुरकी मल्हनी सीट पारसनाथ यादव के निधन की वजह से खाली हुई है…. तो वहीं रामपुर की स्वार सीट भी समाजवादी पार्टी के पास थी।
ऐसे में समाजवादी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। जिन 8 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। उन पर लगातार बीजेपी नजर बनाए हुए है और गडाए हुए भी... सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार दौरे कर रहे हैं। जौनपुर में सीएम का दौरे के बाद अब उन्नाव का दौरा भी सीएम करने वाले हैं। वहीं रामपुर सीट पर बीजेपी की बढ़त बनाने के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दौरा किया… और उपचुनाव से पहले ही रामपुर की जनता को 200 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी।
ऐसे में विधानसभा चुनावों के दौरान लगातार रसातल में जाती कांग्रेस भी.... उपचुनाव के जरिए अपने सियासी अस्तित्व को बचाने और बनाए रखने की लड़ाई लड़ रही है.... उपचुनाव में कांग्रेस ने दो सीटों पर प्रत्याशियों का एलान कर दिया है.... कांग्रेस पार्टी ने स्वार सीट से हमजा खान और.... बांगरमऊ सीट से आरती वाजपेयी को प्रत्याशी बनाया है.... कांग्रेस के साथ-साथ बीएसपी ने भी अपने उम्मीदवारों का ऐलान करना शुरू कर दिया है... और उपचुनाव से दूरी रखने वाली बीएसपी ने उपचुनाव में कूदने का फैसला कर लिया है.... नौगांवा सादात सीट से फुरकान अहमद और बुलंदशहर सीट से हाजी यूनुस गाजी बीएसपी के उम्मीदवार हैं।
फिलहाल इस उपचुनाव को लेकर हर दल ने कमर कस ली है... और इस उपचुनाव के संग्राम को जीतने के लिए अपने-अपने सियासी योद्धाओं को मैदान में उतराना भी शुरू कर दिया है.... ये सियासी लड़ाई और भी दिलचस्प हो होगी....
लेबल: राजनीति
<< मुख्यपृष्ठ