यूपी में कोरोना वायरस से मौतें कम हुई, 2464 नए मामले आए
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में करो ना संतो के कुल 2464 नए मामले सामने आए। इस अवधि में कुल 3332 लोग ठीक हो कर डिस्चार्ज किए गए । कुल 42 लोगों की मौत हुई। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 147012 टेस्ट किए गए।
पिछले कई दिनों के अंतराल के बाद लखनऊ में बीते 24 घंटे के दौरान मरीजों का आंकड़ा 300 के पार हो गया। इस अवधि में लखनऊ में कोरोना संक्रमितों के कुल 309 मामले सामने आए जबकि 281 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। हालांकि मौतों के ग्राफ में गिरावट आई है और 2 लोगों की मौत रिपोर्ट की गई।
लखनऊ में कोरोना संक्रमित हो कि एक्टिव मामलों की तादाद 3486 है। गाजियाबाद में कोरोना संक्रमितों के कुल 142 नए मामले सामने आए, 134 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ