त्योहार से पहले केन्द्र सरकार ने LTC कैश वाउचर, स्पेशल एडवांस स्कीम का किया एलान
देश की चरमराई अर्थव्यवस्था में उपभोक्ता व्यय बढ़ाने के लिए वित्त मंत्रालय ने LTC कैश वाउचर, विशेष फेस्टिवल एडवांस स्कीम की घोषणा की है। जिससे अर्थव्यवस्था में उपभोक्ता के बीच मांग और उनकी खर्च करने की क्षमता को बढ़ाई का सके। इसके चलते सोमवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उपभोक्ता से जुड़े कुछ प्रस्ताव पेश किए।
कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि
सप्लाई थोड़ी सामान्य हुई है लेकिन उपभोक्ताओं की मांग अभी भी प्रभावित है। उन्होंने कहा कि 'कोविड-19 ने अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है। लेकिन सरकार ने गरीब और कमजोर तबके की जरूरतों को लेकर आत्मनिर्भर भारत पैकेज में कदम उठाए हैं.'
उन्होंने कहा कि
'डिमांड को विवेकपूर्ण तरीके से बढ़ाने के लिए तैयार किए गए ये प्रस्ताव पेश किए जा रहे हैं। कुछ प्रस्ताव खर्च क्षमता को बढ़ाने के लिए हैं तो कुछ सीधे-सीधे GDP में बढ़ोतरी के लिए हैं.'
उन्होंने बताया कि
अर्थव्यवस्था में डिमांड को बढ़ाने के लिए आज जो प्रस्ताव पेश किए जा रहे हैं, वो दो वर्गों में बंटे हुए हैं- उपभोक्ता व्यय और पूंजीगत व्यय।
क्या है LTC कैश वाउचर स्कीम?
LTC Cash Voucher Scheme के तहत, अगर सरकारी कर्मचारी कम से कम 12 फीसदी GST कलेक्ट करने वाला कोई भी सामान खरीदते हैं तो उन्हें उनकी छुट्टियों के एवज़ में मिलने वाली रकम और तीन बार के टिकट के किराये जितनी नकदी लेने का विकल्प मिलेगा।
इन कर्मचारियों को सरकार का फेस्टिवल एडवांस
सरकार ने केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए 31 मार्च तक के लिए फेस्टिवल एडवांस स्कीम के तहत फेस्टिवल एडवांस दिया है। इसमें कर्मचारियों को RuPay कार्ड में 10,000 रुपए का एडवांस दिया जाएगा जो 10 महीनों की किश्तों में रिकवर किया जाएगा. उम्मीद है कि इससे 8,000 करोड़ रुपए तक की डिमांड बनेगी.
<< मुख्यपृष्ठ