मंगलवार, 13 अक्टूबर 2020

तमंचे के बल पर किशोरी को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म


 


उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दरसअल आरोप है कि किशोरी को बंधक बनाकर चार दिन तक दुष्कर्म किया गया। जिसके जुर्म में अदालत ने आरोपी को 15 साल की कैद और 50 हजार रुपये जुर्माने की सजा दी है। हालांकि, तीन आरोपी निर्दोष साबित होने पर बरी हो गए।



 


यह पूरा मामला मरका थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां 23 जून 2013 की शाम चक्की पर गेहूं पिसाने गई किशोरी को गांव का एक युवक जिसका नाम तीरथ चतुर्वेदी बताया जा रहा है। वह बच्ची को डराकर साथ ले गया कि उसकी मां कुल्हाड़ी लिए उसकी तलाश में घूम रही है। उसे काटकर यमुना नदी में बहा देगी। कुछ ही देर पहले किशोरी को मां ने पीटा भी था। इससे किशोरी सहमी हुई थी। युवक के झांसे में आकर किशोरी उसके साथ चली गई। युवक ने उसे अपने ट्यूबवेल में चार दिन तक रखा और तमंचे के बल पर दुष्कर्म करता रहा।


 



 


चौथे दिन तड़के मौका पाकर किशोरी युवक का तमंचा और कारतूस लेकर भाग निकली और कमासिन में अपनी बुआ के घर पहुंच गई। तलाश करता हुआ पिता वहां पहुंचा तो बेटी ने पूरी घटना बताई। पिता के साथ थाने पहुंची किशोरी ने तमंचा और कारतूस पुलिस को सौंप दिए।


 


 


लेबल: