शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2020

सुल्तानपुर: कटका खानपुर में कोरोना काल मे धड़ल्ले से खुल रही कोचिंग

 



कटकाखानपुर/सुलतानपुर- कोविड-19 जैसी भयानक महामारी अभी देश के अंदर से खत्म नहीं हुई कि लोग बिना मास्क लगाई बाहर घूम सकें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर कार्य करें जिससे इस भयानक महामारी से जंग जीती जा सके खैर इन सब बातों को जिले के जिम्मेदार नागरिक ही नहीं समझ पा रहे हैं। तो भला आम जनता क्या समझेगी ताजा मामला सुल्तानपुर तहसील क्षेत्र में स्थित कटका खानपुर बाजार में धड़ल्ले से कोचिंग सेंटर चलाया जा रहे हैं महामारी को देख स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन लोगों को बार-बार जागरूक कर रहा है। लेकिन यहां का नजारा तो कुछ और ही है। स्थानीय प्रशासन पूरी चाक-चौबंद के साथ खड़ा है लेकिन मूकदर्शक बना है मानो इन्हें कोविड-19 को लेकर कोई जिम्मेदारी ही नहीं सौंपी गई। आपको बताते चलें कि सुबह 7:00 बजे से ही कटका खानपुर क्षेत्र के अंदर में धड़ल्ले के साथ कोचिंग सेंटर चलाए जा रहे हैं कोचिंग के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है आपको बता दें कि जिले भर मैं लगभग हर जगह कोचिंग सेंटर चल रहे हैं जिसके लिए छात्र- छात्राओं की भारी भीड़ इकट्ठा हो रही है। अगर जिले का प्रशासन व स्थानीय प्रशासन इस तरह की भारी भीड़ को काबू नहीं करता है। तो कोविड-19 जैसी भयानक महामारी को विकराल रूप धारण करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।


*


लेबल: