गुरुवार, 22 अक्टूबर 2020

शिअद और आप ने दोहरा मानदंड अपनाया-पंजाब सीएम




पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने केंद्र के नए  कृषि कानूनों


का विरोध करने के लिए राज्य विधानसभा द्वारा पारित विधेयकों पर विपक्षी शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी पर दोहरा मानदंड अपनाने का बुधवार को आरोप लगाया।


सिंह ने कहा है कि


दोनों विपक्षी पार्टियां शिरोमणि अकाली दल और आम जनता पार्टी ने विधानसभा में इस विधेयक को पारित कराए जाने में समर्थन किया। बाद में बाहर जाकर वे सार्वजनिक रूप से इसकी आलोचना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 'मैं हैरान हूं कि विधानसभा में उन्होंने विधायकों के समर्थन में बोला और यहां तक कि मेरे साथ राज्यपाल से मिलने भी आ गए लेकिन बाहर जाकर अलग बातें बोली या उनके दोहरे मानदंड को प्रदर्शित करता है'। 


यह पूछे जाने पर कि क्या अन्य पार्टियां खासतौर से आम आदमी पार्टी को भी पंजाब की तरह नए कृषि कानूनों को अमान्य करने के लिए दिल्ली आम सभा में प्रस्ताव लाना चाहिए। सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को पंजाब के उदाहरण का अनुकरण करना चाहिए


लेबल: