मंगलवार, 13 अक्टूबर 2020

शर्मनाक: दलित पिता-पुत्र को जमकर पीटा, 65 साल के बुजुर्ग को पेशाब पीने को किया मजबूर


 


किसी राज्य को लेकर अक्सर हमारे ज़हन में एक तस्वीर होती है, कि पूरे प्रदेश के सभी जिलों में कानून व्यव्यथा कायम हो और सभी लोग मिल जुलकर रहते हो, लेकिन उत्तर प्रदेश में अपराध अपने चरम पर है। यहां सिर्फ अपराधियों का बोल बाला है। साथ ही जातिवाद अपने उत्तम प्रदेश के नसनस में है। जिसका ताज़ा उदाहरण है ललितपुर… यहां कुछ दबंगो ने एक दलिप बाप-बेटे की बेरहमी से पिटाई की है और हद तो तब हो गई जब बुज़ुर्ग को पेशाब पीने के लिए मजबूर किया गया। यह वारदात पिछले हफ्ते की बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर अहम मुल्ज़िम को गिरफ्तार कर लिया है। 


 



 


जानकारी के मुताबिक, मुतास्सिर परिवार ललितपुर का रहने बताया जा रहा है। परिवार ने बताया है कि मुल्ज़िम दबंग हम पर एक पुरानी शिकायत वापस लेने का दबाव डाल रहे हैं।


 



 


इसी वजह से उन्होंने बाप-बेटे को जमकर पीटा और पिता को पेशाब पीने के लिए मजबूर किया। इस मामले में एसपी मिर्जा मंजर बेग बताया कि इलाके में दबंगो ने इस हरकत को अंजाब दिया। हमें जैसी ही शिकायत मिली, पुलिस फौरन मामले की जांच में जुट गई. ऐसी वारदातों को किसी भी हाल में बर्दाश्त किया जाएगा।


 



 


एसपी ने माना है कि दबंगो के खिलाफ पहले से एक मामला चल रहा है. जिसे वापस लेने का दबाव बनाने के लिए उन्होंने इस करतूत को अंजाम दिया है.


 


लेबल: