संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला किशोर का शव
कासगंज। जनपद के थाना सिकंद्रपुर वैश्य इलाके में एक 14 वर्षीय किशोर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटकता मिला।इस घटना को लेकर मृतक किशोर के परिजन हत्या किये जाने आशंका जता रहे हैं।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और परिजनो की तहरीर पर मामले की जांच पडताल शुरू कर दी है।
घटना सिकंद्रपुर वैश्य थाना क्षेत्र के बडौला की है।बताया जा रहा मृतक 14 वर्षीय लक्ष्मण अपने पिता का एकलौता बेटा था। वह खेत पर पानी लगाने के लिए गया था।
बुधवार की देर सायं उसका शव फांसी पर लटका हुआ मिला। यह देखकर परिजनो के होशफाख्ता हो गया और रोने बिलखने यह देखकर ग्रामीणों के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने परिजनो की तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं परिजनो ने किशोर की आत्महत्या नहीं हत्या किये जाने की आशंका प्रकट की है।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ