राज्य सभा सांसद जयप्रकाश निषाद का अभिनंदन समारोह में कोवीड 19 गाइडलाइन की अनदेखी
कुशीनगर-उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी से पूर्व सांसद रहे जयप्रकाश निषाद को राज्यसभा सांसद चुने जाने के बाद कुशीनगर जनपद में पहली बार आगमन के मौके पर भारतीय जनता पार्टी कुशीनगर के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा आज अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। मजे की बात यह रही कि इस समारोह में किसी भी तरह से कोविड 19 नीतियों का पालन नहीं हुआ ना ही इसके बचाव हेतु आवश्यक निर्देशों, जैसे सैनिटाइजर का प्रयोग, दो व्यक्तियों के बीच उचित दूरी, फेस मास्क का प्रयोग होता हुआ नहीं दिखा। कहीं ना कहीं राज्य सभा सांसद, कुशीनगर भाजपा जिलाध्यक्ष, श्रम मंत्री एवम् सेवायोजन मंत्री उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि भी शासन द्वारा जारी किए गाइडलाइन को पूरा करते हुए नजर नहीं आए। अगर जनप्रतिनिधि ही शासन के द्वारा जारी गाइडलाइन को पूरा नहीं करेंगे तो आम जनता से इसकी अपेक्षा कैसे की जा सकती है??
अभिनंदन समारोह के बाद पत्रकार वार्ता में सांसद मीडिया के जनपद में भ्रष्टाचार, गोवंश की पशु आश्रय स्थल में मृत्यु संबंधित सवालों का गोल मोल जवाब देते रहे।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ