रविवार, 18 अक्टूबर 2020

राजस्थान में महिला उत्पीड़न का हैरान करने वाला मामला आया सामने


राजस्थान के बाड़मेर इलाके में महिला उत्पीड़न का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। महिला का आरोप है कि  उसके पति का बड़ा भाई उसका यौन उत्पीड़न करता है। महिला के मुताबिक वो अपने पति की मर्जी से अपने देवर के साथ पिछले 12 वर्षों से रह रही है। महिला के मुताबिक उसके अपने देवर से संबंध हैं लेकिन पति का बड़ा भाई उसके साथ जबरदस्ती कर रहा है।


बाड़मेर के गडरारो इलाके की निवासी महिला के मुताबिक उसको उसका जेठ और ससुराल पक्ष के अन्य लोग परेशान करते हैं। आरोपी जेठ हमेशा उसके साथ अत्यचार करता है, यहां तक कि वो उसको कमरे में बंद कर कई बार जबरदस्ती (रेप) भी कर चुका है। पीड़िता ने बताया कि उसने महिला थाने में बीते दो सितंबर को शिकायत दर्ज करवाई थी लेकिन आरोपियों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।


पीड़िता का कहना है कि वो अपने जेठ और अन्य लोगों के अत्याचार से परेशान हो चुकी है और न्याय न मिलने पर आत्महत्या जैसा कदम उठा सकती है।


वहीं इस पर पुलिस अधीक्षक (एसपी) महावीर प्रसाद शर्मा ने कहा कि


मामले की जांच जारी है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि महिला थानाधिकारी लता बेगड़ इसकी जांच कर रही हैं।


 


लेबल: