रविवार, 18 अक्टूबर 2020

पुलिस में 20% महिलाओं की भर्ती होगी: सीएम योगी


बलरामपुर:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिशन शक्ति की शुरुआत करते हुए कहा कि पुलिस में 20% भर्ती महिलाओं की होगी। बहन बेटियों की सुरक्षा और सम्मान पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा इन पर बुरी नजर डालने वालों को प्रदेश सरकार कानून के दायरे में लाकर कठोरतम सजा दिलवाई। ऐसे लोगों की दुर्गति तय है ।इन लोगों के लिए राज्य में रहने वाली कोई जगह नहीं है।


मुख्यमंत्री ने शनिवार को बलरामपुर में मिशन शक्ति के उद्घाटन अवसर पर यह बात कही। उन्होंने बलरामपुर को सवा 5 सौ करोड़ की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि नारी गरिमा व स्वाभिमान जो लोग चोट पहुंचाने की कोशिश करेंगे, उन अपराधियों से सरकार पूरी कठोरता से निपटेगी। 


मिशन शक्ति की शुरुआत


सीएम ने शादी नवरात्र से वासंतिक नवरात्र चलने वाले मिशन शक्ति अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि नारी शक्ति की प्रतीक है। हमारी सनातन परंपरा में नारी पूजनीय है, वंदनीय है। नवरात्र का अनुष्ठान इसी का द्योतक है। जरूरत है कि नई पीढ़ी को सनातन संस्कृति की परंपरा का वाहक बनाएं, उनमें स्त्री के प्रति सम्मान सुरक्षा स्वालंबन की भावना का प्रसार करें


सम्मान की शुरुआत घर से हो


उन्होंने कहा कि महिलाओं व बेटियों सुरक्षा और सम्मान की शुरुआत घर से होने की जरूरत है। कोख में बेटियों की हत्या और बाल विवाह की निंदा होनी चाहिए। बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगल योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना जैसे प्रयासों से केंद्र व राज्य सरकार बेटियों के उत्थान के लिए संकलिप्त है।अपने खिलाफ होने वाली हिंसा अपराध की शिकायत जरूर करें।


लेबल: