PUBG ना खेलने देने पर पिता की गर्दन काटी, फिर खुद की गर्दन काटी
पबजी की लत कई लोगों में खतरनाक रूप लेती जा रही है. पबजी को लेकर ऐसा ही एक मामला मेरठ के खरखोदा थाना क्षेत्र का सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपने पिता की छूरी से गर्दन काट दी, और बाद में बेटे ने खुद की भी गर्दन काट दी क्योंकि वो उसे पबजी खेलने से मना कर रहे थे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कथित तौर पर पबजी खेलने को लेकर अपने पिता पर छूरी से हमला बोल दिया। और पिता की गर्दन काट दी। और खुद की भी गर्दन काट ली। जिससे वो आराम से PUBG गेम खेल सके। फिलहाल दोनों का हालात गंभीर बनी हुई है। और इलाज जारी है। आगे की जांच चल रही है। यह पूरा मामला जमुना नगर का मामला है।
आपको बता दें, पबजी की लत में फंस कर युवा अपना कॅरियर बर्बाद कर रहे हैं। ऐसे कई मामले आए दिन सामने आते रहते हैं.
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ