पिछले 24 घंटे में 74 हजार से ज्यादा कोरोना केस,918 की मौत
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ रही है. कोरोना के नए केस में थोड़ी राहत जरूर मिली है लेकिन पिछले 24 घंटों में आए नए केस के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 70 लाख को पार कर गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 74 हजार 383 नए केस सामने आए हैं, जबकि 918 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. पिछले 24 घंटे में नए कोरोना केस आने के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने 70,53,807 हो गई है. शनिवार की बात करें तो देश में 73,272 नए केस सामने आए थे जबकि 926 मरीजों की जान चली गई थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 60 लाख 77 हजार 977 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि देश के अलग अलग अस्पतालों में 8 लाख 67 हजार 496 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 8 हजार 334 हो गई है. आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 10,78,544 कोरोना जांच की गई है. कोरोन से अभी भी सबसे ज्यादा कोई राज्य प्रभावित है तो वह महाराष्ट्र है. महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11,416 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,17,434 हो गई है.स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 308 लोगों की मौत हुई और मृतकों की संख्या बढ़कर 40,040 हो गई. स्वस्थ होने के बाद 26,440 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद राज्य में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 12,55,779 है. राज्य में अब 2,21,156 लोगों का इलाज चल रहा है.
गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,221 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1.5 लाख को पार कर 1,50,415 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोविड-19 के कारण दस और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,560 हो गई है. राज्य में 1,456 मरीजों के स्वस्थ हो जाने से ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 1,30,897 हो गई है. पश्चिम बंगाल में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 3,591 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या शनिवार को 2,91,194 हो गई. स्वास्थ्य के मुताबिक कोरोना वायरस से 62 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 5,563 हो गई है. बीते 24 घंटे के दौरान 3,032 रोगी ठीक हुए हैं. राज्य में संक्रमण से उबरने की दर 87.86 प्रतिशत है.
पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के 890 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,23,317 हो गई. वहीं संक्रमण से 25 और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,798 हो गई. राज्य में मोहाली से 125, गुरदासपुर से 109 और जालंधर से 77 मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब 9,752 लोगों का इलाज चल रहा है। कुल 1,234 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली है, जिसके बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,09,767 हो गई.कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में जारी है। लिहाजा इससे निपटने के लिए दवाइवयों, वैक्सीन पर चर्चा हमेशा होती रहती है।
कई देशें में वैक्सीन पर रिसर्च तेजी से जारी है। लेकिन अभी तक वैक्सीन कब तक आम आदमी तक पहुंच जाएगी, इसकी कोई जानकारी नहीं है। भारत भी कोरोना वायरस से प्रभावित देशों में गिना जाता है। स बीच ज संड़े संवाद कार्यक्रम में देश के स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन कोरोना वैक्सीन को लेकर पूछे गए सवालों का जवाब दिया... केंद्रीय मंत्री से जब पूछा गया कि वैक्सींन को लेकर सरकार ने पहले 15 अगस्त की तारीख दी, फिर कहा कि 2020 के आखिर तक आएगी। क्याि सरकार ये घोषणाएं केवल लोगों को लुभाने के लिए कर रही है? इस सवाल का जवाब देते हुए हषवर्धन ने कहा कि वैक्सीन के डेवलपमेंट में काफी समय लगता है। हमने कभी भी कोरोना वाक्सीन कब तक मिलेगी इसकी कोई आधिकारिक तारीख नहीं जारी की है।वहीं एक दूसरा सवाल पूछा गया गया कि अगर कोरोना वैक्सीन बन गई तो क्या स्वास्थ्य मंत्री के संसदीय क्षेत्र के लोगों को पहले कोरोना वैक्सीन मिलेगी। इस प्रश्न का उत्तर देते हुए हर्षवर्धन ने कहा कि मेरे पास केवल सांसद ही नहीं, देश के स्वारस्य्न मंत्री का एक पद भी है। जब स्वा स्य् आ का सवाल हो तो मैं साफ कर दूं कि सरकार इसके लिए एक पारदर्शी नीति बना रही है। ऐसे में जिसको वैक्सीन की पहली जरूरत होगी। उसी को पहले मिलेगी। वो मेरे संसदीय क्षेत्र का हो या नहीं...
अब भारत में त्योहारी मौसम भी शुरू हो गया है। साथ ही ठंड का मौसम भी आ रहा है। ऐसे में हर्षवर्धन ने कहा कि अगर हमने अपने हारों के दौरान कोरोना वायरस से जुड़े नियमों का पालन नहीं किया। किसी तरह की कोई कोताही बरती तो कोरोना एक बार फिर विकराल रूप ले सकता है और हम सबके लिए एक बड़ी परेशानी का कारण बन सकता
ब
लेबल: देश
<< मुख्यपृष्ठ