फारूख अब्दुल्ला के नाम पर राहुल और प्रियंका गांधी पर जमकर बरसे पात्रा
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फ़ारूक अब्दुल्ला एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियां बंटोरते नजर आ रहे है। दरसअल सांसद फारूख अब्दुल्ला ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था की
पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर जारी तनाव अनुच्छेद 370 हटाने का नतीजा है।चीन शुरू से इसका विरोध करता रहा है और सीमा पर उसका आक्रामक रुख मोदी सरकार के इस गलत कदम के कारण है। अब्दुल्ला ने उम्मीद जताई कि चीन की मदद से अनुच्छेद 370 और 35ए को वापस लेकर आएंगे।
इस बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल और प्रियंका की जमकर आलोचना की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि
''केवल फारूक अब्दुल्ला ऐसा कहते हैं ऐसा नहीं है, अगर आप इतिहास में जाएंगे और राहुल गांधी जी के हाल फिलहाल के बयानों को सुनेंगे तो आप पाएंगे कि ये एक ही सिक्के के दो पहलू हैं.''
संबित पात्रा ने कहा है कि
''फारूक अब्दुल्ला जी का मानना है कि आज अगर चीन आक्रामक हुआ है तो इसका एक ही कारण है कि अनुच्छेद 370 को हिन्दुस्तान ने हटाया. फ़ारूक अब्दुल्ला एक देशद्रोही कमेंट करते हुए कहते हैं कि भविष्य में अगर हमें मौका मिलेगा तो हम चीन के साथ मिलकर अनुच्छेद 370 वापस लाएंगे.''
उन्होंने कहा है कि
''राहुल और प्रियंकाजी यूपी तो गए, लेकिन राजस्थान में बलात्कार के मामले हुए, पुजारी को जला दिया गया, जहां सरकार हैं, वहां भाई बहन नहीं जाते हैं. यह दिखाता है कि कांग्रेस राजनीति के लिए काम कर रही है. ये वही राहुल गांधी हैं जिन्होंने एक हफ्ते पहले कहा था कि प्रधानमंत्री कायर है, प्रधानमंत्री छुपा हुआ है, डरा हुआ है. दूसरे देशों की तारीफ और अपने देश, प्रधानमंत्री और आर्मी के लिए इस प्रकार के वचन कहां तक सही है, ये आप सब समझते हैं.''
लेबल: देश
<< मुख्यपृष्ठ