रविवार, 25 अक्टूबर 2020

पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से बाराबंकी की सुमन देवी का जिक्र किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात’ के जरिए विजयदशमी के अवसर पर देश को संबोधित किया । यह मन की बात कार्यक्रम का 70वां संस्करण था इस दौरान प्रधानमंत्री जी ने यूपी के बाराबंकी ज़िले की सुमन देवी का जिक्र किया जो खादी मास्क बनाकर स्वदेशी की मुहिम से जुड़ी हुई हैं, जो कि खादी देश की पहचान बन रही हैं। बाराबंकी जिले में हसनगंज स्थित मां वैष्णो स्वयं सहायता समूह चला रही सुमन वर्मा के साथ गांव की कई महिलाओं ने इस कोरोना संकट काल में गांव के बुजुर्ग, बच्चे, मनरेगा मजदूर एवं बाहर से लौट रहे प्रविसियो के लिए नि:शुल्क खादी मस्क बना कर लोगो को वितरण किये जाने की प्रधानमंत्री ने सराहना की। और कहा कि देश की तमाम महिलाओं ने इस कोरोना संकट के समय हजारों खादी के मास्क बना कर स्वदेशी कि मुहिम से जुड़ी हैं।



मां वैष्णो स्वयं सहायता समूह की संचालिका सुमन वर्मा ने बताया कि इस कोरोना संकट काल में टीवी एवं समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी हुई कि बाजार में मास्क की कमी है, इस लिए मैंने अपने स्वयं सहायता समूह की महिलाओ के साथ खादी मास्क बना कर गांव के बुजुर्ग, बच्चे, मनरेगा मजदूर एवं बाहर से लौट रहे प्रविसियो को नि:शुल्क खादी मस्क वितरण किया। सरकार जब हम लोगो द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करती है तो बहुत खुशी होती है।


लेबल: