रविवार, 18 अक्टूबर 2020

न्यूज 18 और इण्डिया वॉच के पत्रकार को पिटा गया ,कोतवाली प्रभारी को सौंपी तहरीर


सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली अन्तर्गत लोढ़ी टोल प्लाजा जनपद सोनभद्र पर पत्रकारों पर जान से मारने कि धमकी एंव दौड़ाकर पिटा गया। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार रंगेश सिंह न्यूज 18 व अशोक चौबे संवाददाता इंडिया वॉच के पत्रकार हैं जो दिनांक 14 अक्टूबर 2020 समय 2:30 बजे दोपहर में टोल प्लाजा लोढ़ी पर उनको ज्ञात हुआ कि अवैध परमिट कि गाड़ियां क्रॉस कर रही थी इसकी सूचना पर हम पत्रकार खबर कवरेज करने गए थे तो वहां पर असलहा से लैस एक बोलेरो व स्कॉर्पियो से एक दर्जन लोग पहुंचे जिसमें धर्मेंद्र तिवारी पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम बहुआर निवासी व लक्की श्रीवास्तव निवासी चुर्क जो लोग लाठी डंडों से हम पत्रकारों पर हमला कर दिए तथा मां, बहन की गाली गलौज करने लगे व दौड़ाकर मारने लगे तथा जान से मारने की धमकी देने लगे प्रार्थी किसी तरह से जान बचाकर भागा तथा किसी प्रकार से हम प्रार्थी 112 नंबर पर फोन तथा पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र को फोन करके मामले की स्थिति से अवगत कराया गया। पत्रकारों ने एफ आई आर दर्ज न होने पर राबर्ट्सगंज कोतवाली में धरने पर बैठे। पुलिस उपाधीक्षक राजकुमार तिवारी के आश्वाशन पर पत्रकार धरने से उठे।


लेबल: