रविवार, 25 अक्टूबर 2020

मुर्गी फार्म व सुअर बाड़ा के विरोध में उतरे ग्रामीण

 



 


तहसील नरवल थाना महाराजपुर के अन्तर्गत आने वाले ग्राम नागापुर में बन रहे मुर्गी फार्म व सुवर बाड़ा का ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा विरोध। नरवल एसडीएम व डीएम कानपुर नगर को ज्ञापन देने के बाद भी नही हुई कार्यवाही। प्रशासन की लापरवाही के कारण ग्रामीण परेशान।


 ग्रामीणों ने लगाए जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे।


ग्रामीणों में जिला प्रशासन के प्रति आक्रोश। वही ग्रामीणों का कहना है कि इस मुर्गी फार्म व सुवर बाड़े के निर्माण से भविष्य में कई तरह की बीमारियों से लोग ग्रसित हो सकते है।


साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि यदि इस मुर्गी फार्म व सुअर बाड़े का निर्माण नही रुका तो नरवल तहसील में घेराव किया जाएगा।।।


 


लेबल: