मऊ-मुख्तार अंसारी के गुर्ग कोयला माफ़िया पर योगी सरकार का चला हंटर
मऊ जिले के सदर विधानसभा के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी गिरोह के मुख्तार अंसारी गिरोह I S-191 के सक्रिय सदस्य उमेश सिंह कोयला माफिया की आज 17 लाख 36 हजार रुपये की त्रिदेव कोल डिपो सम्प्प्ति को गैंगेस्टर एक्ट 14(1) तहत जब्त करने की कार्यवाही की गई। पुलिस की इस कार्यवाही से हड़कम्प मच गया।
बता दे जिले में 2009 में ठेकेदार मन्ना सिंह हत्याकांड में मुख्तार अंसारी के साथ सहअभियुक्त रहे कोयला माफिया उमेश सिंह मुख्तार अंसारी गिरोह का अत्यंत करीबी है । उसके खिलाफ पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही किया है। अदरी में सदर तहसील सदर के अंतर्गत 17 लाख 36 हजार दो सौ रुपये की सम्प्प्ति को जब्त किया है जिसमे एक भूखंड है और तीन कमरे बने हुए है इसको 14(1) अंतर्गत जब्त किया गया है। इस कायल माफिया के खिलाफ उमेश और उसके भाई राजेश सिंह के खिलाफ दोनो भाई मुख्तार अंसारी गिरोह आई एस-191 के सक्रिय सदस्य है । इनके द्वारा कोयला के लिये मोनो पोली बनाकर कोयले का व्यापार किया जा रहा है। जिसके तहत कोयला माफिया के रूप में चिन्हित किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने बताया कि उमेश सिंह के खिलाफ 14 ( 1) कार्यवाही किया गया है जिसमे अबतक उमेश सिंह की कुल 6 करोड़ 67 लाख 36 हजार 2 सौ रुपये की सम्प्प्ति को जब्त करने का काम किया गया । मुख्तार अंसारी गिरोह आई एस 191 पर अबतक जनपद पुलिस द्वारा की गई पूरी कार्यवाई में 21 करोड़ 50 लाख की समाप्ति को जब्त किया गया है।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ