मार्केटिंन मार्ट सुपर मार्केट का शुभारंभ बॉलीवुड कलाकार मुकेश तिवारी (वसूली भाई) के द्वारा
आज दिनाँक 17 अक्टूबर 2020 को कानपुर के गोविंद नगर में रीजेंसी हॉस्पिटल के सामने स्थित मार्केटिंन मार्ट सुपर मार्केट का शुभारंभ बॉलीवुड कलाकार मुकेश तिवारी (वसूली भाई) के द्वारा हुआ।
इस संबंध में मार्केटिंन मार्ट के डायरेक्टर अभिषेक केसरवानी व अंकुर सेठ ने जानकारी दी कि "हमारे यहां ग्राहकों को सभी प्रकार के घरेलू उत्पाद होलसेल रेट पर उपलब्ध है और साथ ही कोविड-19 को देखते हुए सेफ होम डिलीवरी भी दी जा रही है।" इस मौके पर विधायक महेश त्रिवेदी जी, दिनेश केसरवानी जी व जी व कमल सेठ जी आदि भी मौजूद रहे।
लेबल: बिज़नेस
<< मुख्यपृष्ठ