रविवार, 25 अक्टूबर 2020

मानसिक रोगी के रूप में चोर से रहें सावधान, कभी भी दे सकता है बड़ी वारदात को अंजाम


भागलपुर हबीबपुर थाना क्षेत्र के हबीबपुर चौक के निकट डायमंड बिजली मरम्मत की दुकान एवं ब्यूटी पार्लर से बड़ी संख्या मे ताला तोड़कर सामान ले उड़े! वहीं दुकान के संचालक मोहम्मद फुरकान अली उर्फ डब्लू ने बताया की मरम्मत के लिए लाए हुए सामान. मोटर. समरसेबल. पंखा. पाइप का बंडल. एवं कई सामान और चार हजार नगद रुपया ले उड़े! वही संचालक ने बताया की जैसे ही दुकान खोलने आए सामान रोड पर बिखरा हुआ था! स्थानीय लोगों की मदद से पता लगाने पर यह जानकारी मिली की मोहम्मद कमरू जो हबीबपुर चौक पर मानसिक रोगी के बेश में भटकता रहता है! उसके पास से दुकान से चुराए हुए कई सामान बरामद किए! इस घटना की सूचना हबीबपुर थाना को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई करने की अपील की है! स्थानीय लोगों का कहना है पागल की बेश में रहने वाला व्यक्ति मोहम्मद कमरू कई वारदात को अंजाम दे चुका है! मानसिक रोगी अपराधी के साथ और कौन लोग हैं वह भी जानना अति आवश्यक है। 


लेबल: