मामूली विवाद के बाद छेड़छाड़ के फर्जी मुकदमे में फंसाने का आरोप
कानपुर- गोविन्द नगर थाना अंतर्गत सीटीआई कच्ची बस्ती निवासी एक महिला ने उसके बेटे को पड़ोसी महिलाओं द्वारा झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। जिसके बाद महिला और उसके बेटे ने पड़ोसियों की इस हरकत के खिलाफ थाना में तहरीर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोविंदनगर कच्ची बस्ती निवासी सुनीता ने बताया कि बीते माह उसके बेटे के साथ पड़ोस की रेखा देवी समेत उसके परिजनों ने गाली गलौज की थी। जिसका विरोध करने पर महिला समेत उसके परिजनों ने सुनीता और उसके बेटे के साथ मारपीट की थी। सुनीता का आरोप है कि लड़ाई झगड़े के इस मामले में पुलिस ने एकतरफा कार्यवाई करते हुए उसके पुत्र को शांतिभंग की धाराओं में जेल भेज दिया। सुनीता ने आरोप लगाया कि रेखा देवी घर की बेटियों को आगे करके उसके बेटे को फर्जी छेड़छाड़ के मुकदमे में फंसाना चाहती है। सुनीता का आरोप है कि पडोसी महिला समेत अन्य लोग लगातार उसके बेटे को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। जिसके बाद मामले की हिकायत स्थानीय पुलिस से तहरीर देकर की गई।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ