लुटेरी दुल्हन शादी के अगले दिन जेवरात लेकर फरार
यदि आपकी शादी नहीं हो रही है। और आप कुंवारे हैं तो सावधान। कहीं शादी के नाम पर आप ठगी के शिकार ना हो जाए। आपने साल 2015 में आई डॉली की डोली तो जरूर देखी ही होगी। जिसमें सोनम कपूर डॉली के रूप में लटेरी दुल्हन बनकर शादी के झांसे में लेकर दुल्हे का पैसा और जेवरात लेकर चंपत हो जाती है। जी हां कुछ ऐसा ही मामला यूपी के बुलंदशहर से सामने आया है। जिसने सबको हैरान कर दिया है।
मामला औरंगाबाद थाना क्षेत्र का है। यहां एक गांव में लुटेरी दुल्हन शादी के एक दिन बाद परिजनों को नशीला पदार्थ खिलाकर जेवरात लेकर फरार रफूचक्कर हो गई। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने बिचौलिए के खिलाफ थाने में नामज़द तहरीर दी है।
बता दे कि एक गांव निवासी दलित युवक की शादी स्याना कोतवाली छेत्र के एक गाँव निवासी दूसरे समुदाय के युवक ने पश्चिमी बंगाल की एक युवती के साथ शादी तय कराई थी।बताया जाता है कि शादी करने के युवती के परिजनों ने दूल्हे पक्ष से 25 हज़ार रुपये लिये थे।तीन दिन पूर्व लड़की पक्ष गांव आ गया और दोनो की हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार शादी करा दी।शादी के एक दिन बाद लुटेरी दुल्हन ने परिजनों को खाने में नशीला पदार्थ दे दिया।जिसके बाद सभी बेहोश हो गए।रात में मौका पाकर दुल्हन जेवरात एकत्रित करके फरार हो गयी।
सुबह उठने पर परिजनों को घटना की जानकारी हुई।उसको काफी तलाश किया लेकिन उसका कोई पता नही चल सका।बाद में बिचौलिए को मामले की जानकारी दी तो उसने साफ इंकार कर दिया।पीड़ित ने अब पुलिस से गुहार लगाई है।इंस्पेक्टर औरंगाबाद रामसेन सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।बिचौलिए को पूछताछ के लिये बुलाया गया है।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ