लंबे इंतजार के बाद कानपुर नगर को मिले 321 शिक्षक
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार शुक्रवार को 107 महिलाओं समेत 321 अभ्यर्थियों को शिक्षक पद पर नियुक्ति के लिए पत्र मिले तो उनके चेहरे खिल उठे। ऐसे में सभी ने राहत की सांस ली। इन्हें अब विद्यालय आवंटन का इंतजार रहेगा। कानपुर नगर के इन शिक्षकों को घाटमपुर उप चुनाव के कारण लगी आदर्श आचार संहिता के चलते कानपुर देहात स्थित अकबरपुर डिग्री कॉलेज में नियुक्ति पत्र सौंपे गए। बीएसए पवन तिवारी ने कर्तव्यों और उत्तरदायित्व की शपथ दिलाई।
8 को नहीं मिले निक्युक्ती पत्र
कानपुर नगर में कुल 8 को काउंसलिंग कराने के बावजूद नियुक्ति पत्र नहीं मिले। विभाग के अनुसार इनके प्रकरण या तो अदालत के फैसले के अधीन थे या ऑनलाइन सत्यापन में गड़बड़ी थी। इन पर फैसला शासन के बाद में मिलने वाले निर्देशों के बाद होगा।
321 को बांटे नियुक्ति पत्र
एसीएम-2 अमित राठौर की मौजूदगी में सभी 321 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटें गए।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ