सोमवार, 19 अक्टूबर 2020

लखीमपुर खीरी-तेजाब से झुलसे गजराज वर्मा की इलाज के दौरान हुई मृत्यु


लखीमपुर खीरी । थाना मितौली क्षेत्र के ग्राम पकरिया जलालपुर में गत 16 /17 की रात गांव के बाहर स्थित पारलेश्वर पर सो रहे गजराज वर्मा उम्र 54 वर्ष एवं उनकी भाभी कमला देवी उम्र 60 वर्ष के ऊपर सोते समय अज्ञात 


व्यक्तियों द्वारा तेजाब डाल दिया गया था घटना की रिपोर्ट थाना मितौली में पंजीकृत की गई थी घायलों को सीतापुर प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने के लिए ले जाया गया था जहां गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों द्वारा लखनऊ रेफर कर दिया गया था लखनऊ में इलाज के दौरान 3 दिन बाद गजराज वर्मा की मृत्यु हो गई वही उनकी भाभी की हालत ठीक बताई जाती है थाना मितौली में अभियोग पंजीकृत हो जाने के बाद मितौली पुलिस द्वारा तत्काल प्रभाव से तीन संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था गिरफ्तार व्यक्तियों मोनू उर्फ मनीष पुत्र दयाराम वर्मा व अश्वनी पुत्र शिव प्रकाश वर्मा व आसाराम पुत्र रामविलास पासी निवासी ग्राम पकरिया तीनों व्यक्तियों ने क्षेत्राधिकारी मितौली के सामने अपना जुर्म इकबाल किया थाना प्रभारी मितौली अनिल कुमार सैनी ने तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है मृतक गजराज वर्मा के 3 पुत्र रणजीत 32 वर्ष इंद्रजीत 30 वर्ष अजीत 25 वर्ष जिन का रो रो कर बुरा हाल है थाना प्रभारी मितौली अनिल कुमार सैनी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर अंत्येष्टि के समय मौजूद रहे क्षेत्रीय लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक मनु माथुर भी घटनास्थल पर उपस्थित रहे।


लेबल: