लखीमपुर खीरी- नीम गांव में नहीं थम रही है चोरी की घटनाएं
लखीमपुर खीरी: जनपद लखीमपुर के नीमगांव कोतवाली क्षेत्र के गाव दौदापुर ने रात्रि गश्त व्यवस्था को धता बताते हुए चोरों के द्वारा ग्रह स्वामी राजवीर सिंह के घर नगदी समेत लाखो के जेबरो पर किया हाँथ साफ अलमारी को तोड़कर घटना को अंजाम दिया।
पीड़िता ने बताया 4 बहू का जेवर व 80हजार की नगदी बन्दूक कारतूस सहित सब चोरी कर लिया गया है जिससे गांव में लोगो के अंदर डर व्याप्त है।नीम गांव पुलिस की लचर कार्यशैली चलते लोगों में व्याप्त आक्रोश है। गृहस्वामी ने पुलिस को तहरीर दे दी है पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ