बुधवार, 21 अक्टूबर 2020

लखीमपुर खीरी-जमीनी विवाद को लेकर पुत्र ने की पिता की हत्या 


लखीमपुर खीरी । कोतवाली सदर के अंतर्गत जमीन का  बंटवारा से नाराज बड़े बेटे ने अपने पुत्रों के साथ मिलकर शहर के मोहल्ला गांधीनगर में छोटे भाई के साथ रह रहे बुजुर्ग पिता की बांके से ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या कर दी और भाग निकला। दिनदहाड़े हुई वारदात से शहर में सनसनी फैल गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । मृतक महादेव के नाम 40 बीघा जमीन है जिसको लेकर बड़ा बेटा शिवबालक जमीन का बंटवारा करने का दबाव बना रहा था, लेकिन दोनों बंटवारा करने को राजी नही थे। इसी को लेकर विवाद चल रहा था। मंगलवार की सुबह शिव बालक अपने पुत्रों के साथ बाइक से गांधीनगर पहुंचा। घर के लोग जब तक कुछ समझ पाते इससे पहले उसने पिता महादेव पर बांके से कई ताबड़तोड़ प्रहार कर दिये, जिससे महादेव की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद शिवबालक बाइक मौके पर छोड़कर पुत्रों सहित भाग निकला। सुबह हुई हत्या से सनसनी फैल गई। सूचना पर सीओ सिटी प्रभारी निरीक्षक के साथ मौके पर पहुंचे ओर छोटे बेटे व परिवार के लोगों से घटना की जानकारी ली। एसपी ने बताया कि जमीन बंटवारे को लेकर पिता पुत्र में रंजिश चल रही थी। इसी को लेकर हत्या की गई है। छीना छपटी में तमंचे से फायर होने से शिवबालक घायल हो गया है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है एसपी ने बताया कि अवैध असलहा शिवबालक अपने साथ ही लाया था बीच बराव में गोली चल गई जो उसे लग गई ।


लेबल: