लखीमपुर खीरी-हवन पूजन के साथ मिल का हुआ ब्वायलर पूजन
लखीमपुर खीरी। चीनी मिल में सोमवार को हवन पूजन के साथ चीनी मिल के यूनिट हेड प्रदीप कुमार सालार ने ब्वायलर पूजा की और ब्वायलर में अग्नि डाली। इस मौके पर मिल के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। शहर की भीरा रोड स्थित बजाज हिंदुस्थान चीनी मिल में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पुजारी रामेंद्र मिश्रा ने ब्वायलर पूजन कराया। इस मौके पर चीनी मिल के यूनिट हेड प्रदीप कुमार सालार, आर एस कुशवाहा, बाबू हुसैन, हरीश ज्याला, बी नागर,के के दीक्षित, अशोक चौधरी, सुनील शर्मा, सतीश श्रीवास्तव, कुलदीप राठी ने आहुति डाली। हवन के बाद यूनिट हेड ने विधि विधान के साथ पूजन कर सभी ब्वायलरो में अग्नि डाल कर ब्वायलर चालू किया। इस मौके पर काफी संख्या मे अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। यूनिट हेड ने सभी किसानों से अक्टूबर गन्ना बुवाई शीघ्र अति शीघ्र पूरा करने की अपील की है।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ