लखीमपुर खीरी- गड्ढों में तब्दील हुई भीरा रोड, बढ़ी दुर्घटनाएं
लखीमपुर खीरी। जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते स्मृति महाविद्यालय से भीरा कस्बे तक दुधवा टाइगर रिजर्व को जोड़ने वाली रोड बद से बदतर हालत में पहुंच चुकी है। रोड के हालात यह हो चुके हैं कि कार बस की तो बात छोड़ें बाइक व साइकिल भी बिना गड्ढों के सितम जिले आगे नहीं बढ़ सकती है। जर्जर रोड के चलते आए दिन दुर्घटनाओं में लोगों की जाने जा रही हैं और जनप्रतिनिधि एवं संबंधित विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है।
उत्तर प्रदेश के इकलौते दुधवा टाइगर रिजर्व का पर्यटन सत्र 15 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। दुधवा की हरी-भरी वन संपदा व उसमें वास करने वाले दुर्लभ वन्यजीवों के दीदार करने के लिए हर साल बड़ी संख्या में देशी-विदेशी सैलानियों की भीड़ उमड़ती है। लखनऊ तक पहुंचने वाले देशी-विदेशी पर्यटक वहां से बाई रोड होकर दुधवा टाइगर रिजर्व के पर्यटन परिसर तक पहुंचते हैं। दुधवा का पर्यटन सत्र शुरू होने को है और उसे जोड़ने वाली भीरा रोड बद से बदतर हालत में पहुंच चुकी है। जिससे देश विदेश से आने वाले वन्यजीव प्रेमियों को तो दिक्कतें होंगी ही साथ ही प्रदेश सरकार व स्थानीय जनप्रतिनिधियों का नाम भी बदनाम होगा। भीरा से पलिया के बीच पड़ने वाले गांवों के ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों से जर्जर रोड निर्माण की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोडों को गड्ढा मुक्त किए जाने का दावा किया था जो रोड की स्थिति को देखते हुए हवा हवाई साबित हो रहा है। ग्रामीणों ने भाजपा विधायक रोमी साहनी व सांसद अजय मिश्र टेनी से जर्जर भीरा रोड के जल्द से जल्द निर्माण कार्य कराए जाने की मांग की है।.
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ