लखीमपुर खीरी- देवेंद्र प्रताप का शव शारदा नहर में उतराता हुआ मिला
लखीमपुर खीरी । पैसों का लेनदेन पुराने समय से ही व्यक्ति की मुसीबतेंब बढानेका सबसे बड़ा कारण रहा है वहीं इस कारण से कभी कभी विवाद इतना बढ़ जाता है कि आदमी को अपनी जान से हाथ धोना पड़ सकता है आज नगर पंचायत मैलानी की अध्यक्ष सत्यवती देवी के पति देवेंद्र प्रताप का शव उनकी हत्या के बाद शारदानहर में उतराता हुआ मिल गया । अभियुक्तों ने जिस पुलिया से शव फेंकने की बात कबूली थी,वहा से महज 400 मीटर की दूरी पर शव की बरामदगी हुई है । देवेंद्र प्रताप बीती 11 अक्टूबर की शाम अपने करीबी धीरेंद्र गौतम उर्फ धीरू के साथ बाजार गए थे और घर नहीं लौटे थे। इस मामले में पुलिस ने बीते मंगलवार को धीरेंद्र गौतम उर्फ धीरू समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया था कि उक्त लोगों ने ही देवेंद्र प्रताप की रविवार रात हत्या करने के बाद शव को बड़ी नहर में फेंक दिया था। मंगलवार से ही फ्लड और पीएसी की टीम समेत पुलिस व अन्य गोताखोर मैलानी की शारदा नहर में देवेंद्र प्रताप का शव तलाश रहे थे,लेकिन उनको सफलता हाथ नहीं लगी। बुधवार को मैलानी में रेलवे इंजीनियरिंग कार्यालय के पास स्थित तालाब से देवेंद्र प्रताप का मोबाइल पुलिस ने बरामद कर लिया था। देवेंद्र प्रताप की हत्या के आरोपियों ने चलतुआ पुल से शव को शारदा नहर में डालने की बात स्वीकार की थी। गुरुवार सुबह उसी स्थान से लगभग 400मीटर दूरी पर शव पानी में उतराता हुआ मिला।मृतक देवेंद्र प्रताप की जामातलाशी में उनकी पैंट की जेब से 5190 रुपये भी बरामद हुए है । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी गोला रविन्द्र कुमार वर्मा घटनास्थल पर मौका मुआयना करने पहुँचे । प्रभारी निरीक्षक विद्या शंकर शुक्ल ने परिवारजन को बुलाकर शव की शिनाख्त करवाई और शव का पंचनामा भरकर शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है । पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच उस आधार पर की जाएगी।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ