लापता भैंस ने यूं पहचाना 'असली मालिक', वीडियो वायरल
कन्नौज. उत्तर प्रदेश में एक अजीबो गरीब मामला देखने को मिला है। हमेशा अपनी कार्यशैली को लेकर चर्चा का विषय बनी रहने वाली पुलिस का अनोखा न्याय आमजन के बीच खूब चर्चित हो रहा है। कन्नौज पुलिस ने चोरी की बरामद भैंस के मालिक को पहचानने का काम खुद भैंस से करवाया। दरअसल बरामद हुई भैंस के दो दो दावेदार कोतवाली पहुंच गये और भैंस अपनी होने का दावा कर रहे थे। पुलिस जब फैसला नहीं कर सकी तो भैंस को बीच में छोड़ दिया। बेजुबान जानवर अपने मालिक की पहचान कर उसके साथ चली गई। उधर, भैंस की चर्चा सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
यह पूरा मामला कन्नौज के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र का है। यहां स्थित अलीनगर निवासी धर्मेंद्र की भैंस तीन दिन पहले चोरी हो गई थी। इसी दिन तालग्राम के वीरेंद्र की भैंस भी चोरी हो गई थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चोरी गई भैंस बरामद कर ली। भैंस बरामद होने की जानकारी मिलते ही धर्मेंद्र और वीरेंद्र तिर्वा कोतवाली पहुंच गए। दोनों भैंस पर अपना-अपना दावा कर रहे थे। काफी देर तक पुलिस जब भैंस की असली मालिक को पता नहीं कर पाई तो अपने मालिक को पहचानने के लिए भैंस पर ही छोड़ दिया। दोनों ने आवाज देकर भैंस को अपनी तरफ बुलाया।
थोड़ी देर बाद भैंस ने अपने असली मालिक धर्मेंद्र को पहचान लिया और उसके पास जाकर खड़ी हो गई। वहीं, भैंस का दूसरा दावेदार भी इस फैसले से सहमत हो गया. तिर्वा कोतवाली में तैनात एसएसआई विजयकांत मिश्र के इस सूझबूझ भरे निर्णय की जमकर सराहना की गई। यह मामला पूरे दिन क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा ।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ