गुरुवार, 29 अक्टूबर 2020

कोविड-19 के चलते इस वर्ष शहर में नहीं निकलेगा जुलूस -ए- मोहम्मदी

*


इटावा। मदरसा दारुल उलूम गौसिया तजबीदुल कुरआन आज़ाद नगर नई बस्ती व अंजुमने हुसैनिया कमेटी की ओर से तीस अक्टूबर को निकलने वाले जुलूस-ए-मोहम्मदी इस वर्ष कोविड -19 के चलते व शासन की गाइड लाइन के मुताबिक स्थगित कर दिया गया है। यह जुलूस अब अगले वर्ष परम्परागत तरीके से निकाला जाएगा।


जुलूस-ए-मोहम्मदी के सिलसिले में जुलूस के आयोजक कारी सरफराज़ आलम निज़ामी व अन्जुमन-ए-हुसैनिया नया शहर कमेटी के अध्यक्ष हाजी मुईनुद्दीन गुड्डू मंसूरी ने बैठक की जिज़मे यह निर्णय लिया गया कि कोरोना के कारण जुलूस ए मोहम्मद सिर्फ इस साल नहीं निकाला जायेगा।


बैठक में मौलाना ज़ाहिद रज़ा पेश इमाम मस्जिद पंजावियान ने सभी लोगों से अपील करते हुऐ कहा कि लोग अपने-अपने घरों, मस्जिदों में रोशनी करें, कुरआन ख्वानी और सलातो सलाम पेश करें। मौलाना वाजिद अली अशरफी ने कहा कि आप लोग बारह रवीउल अव्वल को ग़रीब लोगों की ज़्यादा से ज़्यादा मदद करें।अपने घरों में फातह दिलाये।


लेबल: