रविवार, 18 अक्टूबर 2020

खीरी-सिंडिकेट तस्करों का दल दे रहा चाइनीस मटर तस्करी के धंधे को अंजाम


लखीमपुर खीरी। चंदन चौकी के बॉर्डर क्षेत्र से नदी घाटों के रास्तों से नेपाल व भारत बॉर्डर के तस्कर रोजाना करोड़ों रुपए की चाइनीस मटर नेपाल के रास्ते भारत के थारु इलाकों से पार कर महानगरों में भेज रहे हैं। नेपाल बार्डर से चंदन चौकी होते हुए रोजाना वाहनों के माध्यम से सैकड़ों कुंटल चाइनीज मटक शहर में पहुंच रही है। चाइनीस मटन की तस्करी में एक प्रधान नामक व्यक्ति व शहर के एक फल विक्रेता की बड़ी भूमिका होनी बताई जा रही है। शहर के होटलों में मौजूद कानपुर, बरेली व लखनऊ जैसे आदि महानगरों के दिग्गज व्यापारी पलिया से महानगरों में चाइनीस मटर भिजवाने का कार्य कर रहे हैं।


भारत नेपाल का गौरीफंटा बॉर्डर हो या चंदन चौकी इन दिनों इन बॉर्डर पर चाइनीस मटर के अवैध धंधे का कारोबार जोरों पर किया जा रहा है। चाइनीस मटर की तस्करी का प्रमुख केंद्र बिंदु चंदन चौकी क्षेत्र बना हुआ है जहां नेपाल की ओर से मोहाना नदी पर चाइनीस मटर के वाहन उतरते हैं जिसके बाद नदी पार कर उन्हें चंदन चौकी के थारु गांवों में डंप किया जाता है। रात के अंधेरे में सांठगांठ की निगरानी में टाटा मैजिक जैसे वाहनों के माध्यम से मटर पलिया शहर में पहुंचाई जाती है। जहां से शहर में मौजूद व्यापारी रात में ही उक्त मटर को ट्रकों में लोड कराकर महानगरों के लिए रवाना कर देते हैं। विश्वस्त सूत्रों की माने तो चंदन चौकी में करीब डेढ़ दर्जन माफियाओं का एक सिंडिकेट ग्रुप इस अवैध धंधे को अंजाम दे रहा है। जिसमें प्रमुख रुप से एक प्रधान नामक व्यक्ति व पलिया शहर के एक फल व्यापारी की भूमिका होनी बताई जा रही है। जानकारी देते हुए चंदन चौकी कोतवाल राजकुमार ने बताया कि क्षेत्र से चाइनीस मटर की तस्करी को लेकर वैसे तो उन्हें एक दो बार सूचनाएं मिली हैं। सूचनाओं के आधार पर गश्त व कार्रवाई को लेकर टीमें भी लगी हुई हैं। लेकिन अभी तक कोई कामयाबी नहीं मिली है। फिलहाल मामला उनके संज्ञान में है। अगर ऐसा हो रहा है तो जल्द ही अवैध कार्यों में लिप्त लोगों को पुख्ता सबूत के साथ पकड़ने का कार्य किया जाएगा।


लेबल: