गुरुवार, 22 अक्टूबर 2020

कानपुर में फर्जी मीटर से चलती मिली बिजली, रिपोर्ट दर्ज


कानपुर के सर्वोदय नगर डिवीजन में एक और फर्जी मीटर का खेल पकड़ा गया है। दस्तावेज ना दिखाने पर बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। रोशन नगर में उपभोक्ता के घर पर लगा मीटर बिल से मैच नहीं हुआ। ऐसे में कई मीटरों की जांच सहायक अभियंता स्तर पर हो रही है।


सहायक अभियंता गणेश गुप्ता ने मंगलवार को टीम के साथ रोशन नगर इलाके में छापेमारी की थी। छुनंन के घर पर लगा मीटर को चेक किया गया तो उस में गड़बड़ी मिली। जब से दस्तावेज दिखाने को कहा गया तो वह 24 घंटे में नहीं दिखा पाए। सहायक अभियंता ने बताया कि पांच के खिलाफ बिजली चोरी की कार्रवाई की गई है गुरुवार को के थाने में बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी जांच की जाएगी


लेबल: