सोमवार, 19 अक्टूबर 2020

कानपुर में लापता किशोर की हत्या, शव ट्रैक पर फेंका


कानपुर के बलराम में लापता किशोर की हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक भारी वस्तु से प्रहार किया गया था। परिजनों ने बेटे के दोस्तों पर आरोप लगाकर तहरीर दी है।


बर्रा निवासी सब्जी विक्रेता राम किशन गुप्ता ने बताया छोटा बेटा विकास, जो कि 16 साल का है ।शनिवार शाम को किसी का फोन आने पर थोड़ी देर में आने की बात कहकर निकला था। देर शाम तक नहीं लौटा तो रात भर तलाश करते रहे। सुबह कुछ लोगों से सूचना मिली कि दबौली के पास झांसी ट्रैक पर दो शव मिले हैं। वहां पहुंचे तो एक साथ उन्होंने विकास के रूप में की राम किशन के मुताबिक साल पहले बड़े बेटे मनोज की बीमारी से मौत हो गई थी। विकास  ही इकलौता था।  पिता ने उसके दोस्तों के खिलाफ तहरीर दी। वहीं पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में विकास के सिर पर भारी वस्तु के प्रहार  से मौत की पुष्टि हुई है। बताया गया कि सिर पर ऐसी चोटें ट्रेन दुर्घटना में नहीं आ सकती है। पोस्टमार्टम के आधार पर उसके 9 चोटें आई हैं।



 ड्रग्स  की लत लगाने का भी आरोप


रामकिशन के मुताबिक नशेबाज दोस्तों ने बेटे को इतनी कम उम्र में नशे की लत लगवा दी थी। वह वक्त लेने लगा था। उसकी आदत छुड़वाने के लिए बर्रा 3 स्थित नशा मुक्ति केंद्र में भी भर्ती कराया था। 1 सप्ताह पहले ही उसे घर लेकर आए थे।


बेटे को पीटकर तोड़ा था पैर


पिता के मुताबिक विकास के दोस्त से नशे को अक्सर रुपए की मांग करते थे। इसको लेकर कई बाबा बेटे से मारपीट कर चुके थे । एक बार तो उसे पीट का पैर भी तोड़ दिया था।


 


लेबल: