शनिवार, 17 अक्टूबर 2020

कानपुर जिले में मिले 60 नए कोरोना संक्रमित मरीज


 


कानपुर में गुरुवार को 60 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, 132 व्यक्ति वायरस को मात देकर कोरोना विजेता बने, जिसमें से 33 लोगों को कोविड हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया और 99 का होम आइसोलेशन पूरा हुआ। अब जिले में कोरोना संक्रमित 27,072 हो गए हैं, उसमें से 708 की मौत हो चुकी और 23,844 स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव केस 2,520 रह गए हैं।


 


सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा के मुताबिक गुरुवार को जिले में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है। ऐसा अक्टूबर में दूसरी बार ऐसा हुआ है। हालांकि दो मौतों का आंकड़ा बढ़ा है, जो पूर्व में हुईं थीं। उसमें से 45 वर्षीय युवक की मौत हैलट अस्पताल में 17 अगस्त को हुई थी, जिसे उन्नाव जिले में दर्ज किया गया था। शासन ने 14 अक्टूबर को उसका डाटा जिले में ट्रांसफर कर दिया है। इसी तरह 67 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हैलट में 27 अगस्त को हुई थी, जिसे पोर्टल पर विलंग से अपडेट किया गया है।  


 


लेबल: