कालाढूंगी की मालाओं ने मचाई धूम, स्थानीय मालाओं की बढ़ी मांग
कालाढूंगी। चाइनीज सामानों के बाहिष्कार के बीच इस दीपावली पर स्थानीय और भारतीय इलेक्ट्रॉनिक मालाओं की मांग बढ़ गयी है। इस बार बाजारों से फिलहाल चाइनीज झालर व मालाएं नदारद हैं। ऐसे में कालाढूंगी के चकलुवा विदरामपुर में स्थानीय बेरोजगार युवतियों द्वारा निर्मित इलेक्ट्रॉनिक झालर व मालाएं दीपावाली के बाजार में धूम मचाने को तैयार हैं। दर्जनों बेरोजगार युवतियों को यहां स्थित गणपति इलेक्ट्रो एंड पॉवर द्वारा आर्थिक सहयोग प्रदान करते हुए स्वरोजगार से जोड़ा गया है। गणपति इलेक्ट्रो एंड पॉवर के सहयोग से बेरोजगार युवतियों द्वारा बनाई जा रहीं यह इलेक्ट्रॉनिक झालर चाइनीज झालरों से कई गुना बेहतर है। जहां इसमें तार टूटने और बल्ब फ्यूज होने का खतरा कम है तो वहीं एक वर्ष की वारंटी के साथ यह मालाएं बाजार में उपलब्ध हैं। कालाढूंगी के चकलुवा विदरामपुर स्थित गणपति इलेक्ट्रो एंड पॉवर द्वारा विगत 10 वर्षों से भारतीय उत्पादों से निर्मित इलेक्ट्रॉनिक झालरों एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कार्य किये जा रहे हैं।
उत्पादन से बढ़ेगा स्वरोजगार
कालाढूंगी। चाइनीज सामान के बाहिष्कार और स्थानीय व भारतीय उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा मिलने से हकीकत में बेरोजगारों को स्वरोजगार का सहारा मिल सकता है। जैसे जैसे भारतीय व स्थानीय उत्पादों की बिक्री बढ़ेगी वैसे ही स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे ऐसे में स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार से जुड़ने का मौका मिलेगा। इस समय यहां कालाढूंगी, गुलजारपुर, रामपुर, विदरामपुर, चकलुआ क्षेत्र के कई युवक युवतियां स्वरोजगार से जुड़े हुए हैं।
लेबल: देश
<< मुख्यपृष्ठ