गुरुवार, 22 अक्टूबर 2020

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर बोला हमला

 



मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों के हो रहे उपचुनाव को लेकर कांग्रेस का हाथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थामने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. इन रैलियों में वह कांग्रेस के खिलाफ मुखर हैं और जमकर निशाना साध रहे हैं. इस बीच, उन्होंने 'आजतक' से विशेष बातचीत में बीजेपी में अपनी भूमिका और कांग्रेस को लेकर बेबाक राय रखी।


ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस और बीजेपी में अंतर को जाहिर किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी में क्षमता के आधार पर व्यक्ति को अवसर प्रदान किए जाते हैं. अनुशासन के आधार पर पार्टी का कार्यकर्ता, पार्टी के झंडे के आधार पर कार्य करता है. मैं अपना सौभाग्य समझता हूं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, हमारे अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में, गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में मुझे जन सेवा करने के लिए अवसर मिला है. 


 


 


लेबल: