बुधवार, 14 अक्टूबर 2020

जिस युवती की हत्या के आरोप में युवक काट रहा था जेल, ढाई साल बाद वो मिली जिंदा

 



 


उन्नाव में मृत घोषित युवती के जिंदा होने से परिवारजनों सहित पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।आसीवन थाना क्षेत्र के शेरपुरकला गांव के पास 2 अप्रैल 2018 को 20 वर्षीय युवती का शव मिला था। योगेंद्र अवस्थी ने पत्नी श्रद्धा के रूप में शव पहचान कर मोहल्ले के ही एक युवक पर हत्या कर शव को जलाने का आरोप लगाया था।  


तब पुलिस ने मामले की आगे की कार्रवाई करते हुए उन्होंने शव का डीएनए सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा दिया था। लेकिन डीएनए रिपोर्ट में सैंपल मैच नहीं हुआ। जिसके बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू की। और फिर युवती को महाराष्ट्र के अहमदनगर से बरामद किया। 


 वहीं पूछताछ में ज्योति ने बताया पति की प्रताड़ना से परेशान आकर वह महाराष्ट्र अहमदनगर चली गई थी। जहां एक नर्सिंगहोम में जॉब कर रही थी। वहां पर उसने एक्सिस बैंक का एटीएम एप्लाई किया था। जिसमें उसने अपना आधार कार्ड लगाया था।


आधार कार्ड का पता उसके घर उन्नाव का था, जिस पर एटीएम उसके घर पहुंच गया। एटीएम के पहुंचने पर परिजनों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। वहीं हत्या के आरोप से घिरे प्रमोद कुमार का मामला ट्रायल पर चल रहा था।


अब पुलिस 169 की रिपोर्ट कोर्ट में देकर प्रमोद को क्लीन चिट देने की तैयारी कर रही है। जुलाई 2019 में आरोप से घिरे प्रमोद कुमार को हाई कोर्ट से बेल मिल गई थी 14 माह जेल में रहने के बाद वह घर लौटा था। पुलिस की इस कार्रवाई से प्रमोद व उसके पिता ने एसपी आनंद कुलकर्णी को शुक्रिया कहा।


 


लेबल: