बुधवार, 14 अक्टूबर 2020

जानिए चिन्मयानंद केस का शुरू से अब तक का पूरा मामला


 


24 अगस्त 2019… यह वह तारीख है जब एकदम से यूपी से लेकर देश की सियासत में भूचाल आ गया। इस दिन लॉ छात्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। और आरोपों के घेरे में आए स्वामी चिन्मयानंद।


जिसके बाद पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद पर रेप और अपहरण का मुक़दमा दायर हुआ। लेकिन अब उसी युवती ने बयान बदल दिया है। 


वहीं इस मामले में स्वामी चिन्मयानंद के वकील ओम सिंह का कहना है की,


 'अभी चूंकि मामला कोर्ट में विचाराधीन है, इसलिए मैं कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगा। मुकदमा निपटने के बाद मीडिया से इस संबंध में बात करूंगा।'


क्या था पूरा मामला


 13 अगस्त 2019 के दिन एसएस लाॅ कालेज से एलएलएम की छात्रा गायब होती है। इसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर स्वामी चिन्मयानंद पर दुराचार और धमकी देने का आरोप लगाती है। वीडियो वायरल होते ही 25 अगस्त 2019 को चिन्मयानंद के वकील की तरफ से चिन्मयानंद से पांच करोड़ की रंगदारी मांगने की तहरीर दी जाती है।


 सुप्रीम कोर्ट ने इस प्रकरण का संज्ञान लेकर छात्रा को कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया था। तब सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से एसआईटी टीम बनाकर जांच कराने का आदेश दिया। एसआईटी टीम के मुखिया नवीन अरोड़ा के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम शाहजहांपुर पहुची थी। एसआईटी ने जांच शुरू हुई और पूरा घटनाक्रम परत-दर-परत खुलता चला गया। जांच में पाया गया था कि पीड़ित छात्रा भी चिन्मयानंद से मांगी गई रंगदारी में शामिल है।


SIT जांच में चिन्मयानंद पर लगे आरोप पाए गए सही


एसआईटी ने जांच के दौरान आरोप सही पाए जाने पर चिन्मयानंद को जेल भेज दिया था। रंगदारी का आरोप लगने के बाद एसआईटी ने पीड़िता को भी जेल भेजा था। अब एमपी-एमएलए कोर्ट में पीड़िता अपने पूर्व में दिए गए बयानों से पलटी तो फिर से भूचाल आ गया। फर्क इतना है कि इस बार स्वामी चिन्मयानंद के लिए खबर अच्छी है और सवाल सिर्फ पीड़िता पर उठ रहे हैं।


उस वक़्त सोशल मीडिया पर कुछ फोटो वायरल हुए थे, जिसमे चिन्मयानंद छात्रा का जन्मदिन मना रहे हैं। तब सवाल उठे थे कि क्या स्वामी चिन्मयानंद कॉलेज के सभी छात्र-छात्राओं के बर्थडे में शरीक होते हैं। ऐसा नहीं है तो फिर उस छात्रा के जन्मदिन में ही क्यों पहुंचे?


एक और वीडियो हुआ वायरल


इसके बाद एक और वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कथित रूप से छात्रा स्वामी चिन्मयानंद जैसे दिखने वाले शख्स के शरीर पर तेल मालिश कर रही थी। अब सवाल ये उठता है कि क्या एक साल तक चले भूचाल के बाद स्वामी चिन्मयानंद से पीड़िता ने सेंटिग कर ली? चिन्मयानंद पर बेहद गंभीर आरोप लगाने वाली पीड़िता अपने बयानों से क्यों पलट गई?