इटावा- विद्युत बकाया उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी
इटावा।शासन के निर्देशानुसार ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में विद्युत बकाया उपभोक्ताओं के लिए लागू किसान आसान किस्त योजना में बकाया विद्युत बिल जमा करने में राहत हेतु जो उपभोक्ता पहले से ही पंजीकृत थे और किसी न किसी कारणवश उनकी किस्त छूट गई थी,लगातार जमा नहीं हो पाई थी उन लोगों का रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दिया गया था लेकिन अब उन्हें पुनः मौका दिया गया है।
यह जानकारी देते हुए अधिशाषी अभियंता राहुल बाबू कटियार ने कहा कि उपभोक्ता इस मौके का लाभ उठाएं और अपना जितने महीनों की किस्त छूट गई थी वह जमा करके ब्याज में मिलने वाली जो पूरी छूट थी उसका लाभ लें।*
,
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ