रविवार, 18 अक्टूबर 2020

हेडपंप खराब होने से राहगीरों और मंदिर आने वाले दर्शनार्थियों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना

चकरनगर(इटावा),18 अक्टूबर।भारेश्वर मंदिर भरेह का हेड पंप खराब होने से राहगीरों और मंदिर पर आने वाले दर्शनार्थियों को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। 


 


 उपलब्ध जानकारी के अनुसार भारेश्वर मंदिर भारेह पर जो नीचे सड़क के किनारे एक हैंडपंप लगा हुआ है जो पिछली बार आई बाढ़ के कारण खराब हो गया था इस पंप से पानी नहीं निकाला जा सकता। हेडपंप को खराब हुए लगभग 1 वर्ष हो चुका है लेकिन अभी तक इस हेडपंप की खेरो ख्वाहिश किसी भी अधिकारी ने नहीं की जिसके चलते हेडपंप एक लंबे समय से खराब पड़ा हुआ है। स्थानीय दूकानदार भदौरिया ने बताया कि यह हेड पंप खराब हो गया था पानी भी नहीं दे रहा है। यहां पर्यटक जो भगवान शंकर के दर्शनार्थ आते हैं तो ऊपर जो मंदिर ग्राउंड में टंकी के द्वारा पानी की सप्लाई प्राप्त हो जाती है लेकिन राहगीरों को और नीचे पर्यटक स्थल पर पानी उपलब्ध नहीं हो पाता है।



इस संबंध की शिकायतें भी की गई लेकिन अभी तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी के कान पर जूं तक नहीं रेंगी।स्थानीय लोगों ने मुख्य विकास अधिकारी इटावा से मांग की है कि इस हेडपंप को रीवोर करा कर दर्शनार्थियों/राहगीरों को पानी उपलब्ध कराने का विभागीय आदेश पारित करें ताकि पेयजल संकट से निजात मिल सके।


लेबल: