गुरुवार, 15 अक्टूबर 2020

हेड क्लर्क रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार, रिश्वत के 32 लाख रुपये मिलने थेसिविल सर्जन कार्यालय में छापेमारी


 


खबर बिहार से है। यहां हेड क्लर्क द्वारा रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। मामला पश्चिम चंपारण में सिविल सर्जन कार्यालय के निगरानी टीम ने हेड क्लर्क को पचास हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। निगरानी ने ये कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्सिंग के तहत काम करने वाले समीर सान्याल की शिकायत पर किया है।


हेड क्लर्क को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ा


 


निगरानी ने बताया कि 


समीर सान्याल को आवंटन में कुल 32 लाख रुपए मिलने थे। जिसमें कार्यालय का हेड क्लर्क पैसे के आवंटन के बदले अपने हिस्से की रकम मांग रहा था। जिसकी शिकायत संवेदक समीर सान्याल ने मुजफ्फरपुर स्थित निगरानी कार्यालय में किया था। 


आवंटन में कुल 32 लाख रुपए मिलने थे


निगरानी विभाग की टीम ने सिविल सर्जन कार्यालय में छापेमारी किया. जिसमें क्लर्क को पचास हजार रुपए रंगे हाथ रिश्वत लेते निगरानी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार क्लर्क का मेडिकल चेकअप कराने के बाद निगरानी विभाग की टीम ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


 


लेबल: