सोमवार, 26 अक्टूबर 2020

हापुड़-इलेक्ट्रॉनिक समान से भरे गोदाम में अचानक शार्ट सर्किट होने से 10 लाख रुपए का माल जला


 


जनपद हापुड़ के मेरठ गेट पुलिस चौकी के निकट दोपहर को अचानक इलेक्ट्रॉनिक्स से भरे गोदाम में शार्ट सर्किट की वजह से भयंकर आग लग जाने के कारण करीब 10 लाख रुपए का माल जलकर राख हो गया आपको बता दें कि हापुड़ के शिवपुरी के रहने वाले प्रवीन सूरी की पुराने बाजार में इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान है दीपावली पर्व पर वॉशिंग मशीन एलईडी फ्रिज आदि अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान त्योहार की मांग होने के कारण प्रवीन ने मेरठ गेट पुलिस चौकी के पास में एक गोदाम में इलेक्ट्रॉनिक सामान का भंडारण किया हुआ था जहां रविवार की दोपहर को गोदान की प्रथम मंजिल पर रखे सामान में अचानक आग लग गई जिस कारण एक बार तो अफरा-तफरी मच गई बाद में मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई सूचना पाते ही तीन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया जब इस बारे में दुकान के स्वामी प्रवीन से बात की तो उन्होंने बताया की आग लगने से करीब 10 लाख रुपए का माल जल गया है और अगर दमकल की गाड़ियां समय से ने पहुंचती तो और भी कोई बड़ा हादसा हो सकता था।


लेबल: