बुधवार, 14 अक्टूबर 2020

गोंडा में दलित बहनों पर एसिड अटैक का आरोपी पुलिस एनकाउंटर में हुआ जख्मी

     यूपी के गोंडा जिले के परसपुर थाना क्षेत्र में तीन दलित बहनों पर अटैक मामले में आरोपी आशीष पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। इस दौरान पुलिस और आशीष के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें आरोपी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। उसे इलाज के लिए कर्नलगंज अस्पताल में भेजा गया है।


     गोंडा के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीन नाबालिग बहनें अपने घर की पहली मंजिल पर बने कमरे में सो रही थी। इस दौरान उन पर केमिकल से हमला किया गया। डॉक्टर जांच कर रहे हैं कि किस रसायन का इस्तेमाल किया गया था। लड़कियों की हालत स्थिर हैं। एक लड़की 30 प्रतिशत जल चुकी है, जबकि दूसरी 20 प्रतिशत जख्मी हुई है। तीसरी लड़की 7 प्रतिशत जल चुकी है।


लेबल: