सोमवार, 26 अक्टूबर 2020

गांव में आसमान से बरसा सोना, लूटने के लिए मची भगदड़

      आसमान से सोना की गिरने की घटना गुजरात के सूरत की है। सूरत एयरपोर्ट के पास स्थित डुम्मस गांव में कुछ दिन पहले आसमान से सोने गिरने की घटना सामने आई। सोना भी छोटे और बड़े टुकड़ों में गिरा, जिसमें से बड़ा से बड़ा आकार एक छोटी ईंट के बराबर बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि हकीकत में हुआ ये कि जब गांव के लोगों को आसमान से सोना करने के बारे में पता चला तो सब सोने की तलाश में निकल पड़े। अब फ्री में मिल रहा है तो सोना भला किसे बुरा लगेगा।


     सुनने में यह भी आया है कि गांव के कुछ लोगों के हाथ सोने की ईंट लगी। गुजरात के जिस गांव में यह घटना हुई वहां के लोगों को सोने के टुकड़े सड़क के आस-पास झाड़ियों में मिले। ऐसा माना जा रहा है कि विदेश से सोने की तस्करी करने वाले किसी व्यक्ति ने जहाज में से ही ये सोना नीचे फेंक दिया होगा। पकड़े जाने के डर से ऐसा किया जाना संभव है। सोने की खबर मिलते ही गांव के अलावा और भी दूर-दूर से लोग वहां आ गए और सोने की तलाश शुरू कर दी। जैसे ही गांव के बाहर से गुजरते हुए लोगों ने सोने जैसी धातु को पड़ा देखा तो यह खबर जंगल में आग की तरह वायरल हो गई। बिस्किट जैसे ये टुकड़े छोटे-बड़े साइज में हैं। खबर फैलने के बाद गांव और उसके आस—पास के कस्बों के लोग जमा हो गए। इसके बाद लोग अंधेरा होने की वजह से पूरी रात टॉर्च लेकर सोना ढूढ़ते रहे। बताया जा रहा है कि वहां कुछ लोगों को ऐसे टुकड़े मिले और कुछ को नहीं, मगर जिसे भी मिला उसने किसी दूसरे को कानों-कान खबर नहीं लगने दी। जिसे नहीं मिला वो लगातार ढूढ़ता रहा। कुछ लोग निराश होकर घर लौट आए।


लेबल: