सोमवार, 19 अक्टूबर 2020

एमपी उपचुनाव के अखाड़े में उतरे सियासी दल, कांग्रेस और बीजेपी ने लगाया एड़ी चोटी का जोर



  • मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव की जंग जीतने के लिए कांग्रेस और बीजेपी एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं.... कांग्रेस ने जनता को रिझाने के लिए वचन पत्र जारी किया.... जिसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्षी दल को घेरा है। 


मध्यप्रदेश में 25 से ज्यादा सीटों पर उपचुनाव होने हैं.... इन सीटों पर जीत तय करेगी की सत्ता किसके हाथ में रहेगी.... उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार शुरू हो गया है... प्रचार के दौरान नेताओं की जुबान भी फिसल रही है।


इसी क्रम में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा उम्मीदवार इमरती देवी को लेकर शर्मनाक टिप्पणी की है..... इसे लेकर तलवारें खिंच गई हैं.... और कमलनाथ के बयान के विरोध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ज्योतिरादित्य सिंधिया और भाजपा के अन्य नेता अलग-अलग हिस्सों में मौन प्रदर्शन किया।


मौन धरना खत्म करने के बाद शिवराज ने कहा.... 'मुझे स्पष्टीकरण की उम्मीद थी.... लेकिन बयान को बेशर्मी से जायज ठहराया जा रहा है.... उन्होंने कहा की कांग्रेस को कुछ भी अपशब्द कहना है तो मुझे कह ले.... लेकिन एक महिला के बारे में ऐसी टिप्पणी करना हर बेटी और मां के खिलाफ है.... महिलाओं का नवरात्रि के दौरान अपमान किया गया है.... जो निंदनीय है.... अब आपको कमलनाथ जी का वो बयान सुनवाते है... जिससे कांग्रेस की घोर निंदा हो रही है....


वहीं मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव की जंग जीतने के लिए कांग्रेस और बीजेपी एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं.... कांग्रेस ने जनता को रिझाने के लिए वचन पत्र जारी किया.... जिसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्षी दल को घेरा है.... उन्होंने वचन पत्र को कपटपत्र करार दिया है.... साथ ही कहा कि काग्रेस का वचन पत्र नहीं कपटपत्र है... ये पार्टी केवल जनता को धोखा दे रही है.... ये बीजेपी के काम को गिरा नहीं पाएंगे। 


जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही.... वैसे वैसे आरोप प्रत्यारोप का दौर भी हावी हो चुका है... आम तौर पर उपचुनाव के लिए कोई पार्टी घोषणापत्र जारी नहीं करती... लेकिन मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव इतने अहम हैं कि.... कांग्रेस ने इसके लिए 52 बिंदुओं के वचनपत्र जारी किया।


नए वचनपत्र में कांग्रेस ने किसानों के लिए कर्जमाफी और बिना ब्याज के कर्ज देने की बात कही है.... इस मौके पर कमलनाथ ने शिवराज को जमकर निशाने पर लिया..... इस दौरान जब उनसे उपचुनाव में पर्याप्त सीटें ना आने का सवाल पूछा गया तो.... उन्होंने कहा कि हमने तीन-चार दिन पहले चुनाव प्रचार शुरू किया है.... वो 7 महीने से चुनाव की तैयारी कर रहे हैं।


चुनाव आयोग ने उप चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है.... प्रदेश की इन सीटों पर 3 नवंबर को वोटिंग होगी और 10 नवंबर को नतीजे आएंगे.....चुनाव की तारीख के साथ ही राजनीतिक गलियारों में तैयारियां जोर पकड़ ली हैं..... मध्यप्रदेश का यह उपचुनाव सबसे खास है क्योंकि पिछले 16 बरसों में महज 30 सीटों पर चुनाव हुए थे..... लेकिन इस बार एक साथ 28 सीटों पर उपचुनाव होंगे..


लेबल: