धनबाद में JMM नेता और पत्नी की गोली मारकर और चाकू से गोदकर हत्या
झारखंड के धनबाद में स्थानीय सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता शंकर रवानी और उनकी पत्नी बालिका देवी की गोली मारकर और चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। रविवार को पति पत्नी का शव लहुलुहान हालत में उनके भौंरा वाले घर पर पड़ा मिला। हत्या की के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। वहीं लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना पर पुलिस भी माैके पर पहुंच गई। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। यह पुरी घटना सुदामडीह थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
घटना की जानकारी पाकर सिंदरी के डीएसपी एके सिन्हा भौरा ओपी प्रभारी कालिका राम, सुदामडीह थाना प्रभारी व आदि थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है। हत्या का कारण आपसी रंजिश और राजनीतिक द्वेष बताया जाता है। शंकर की हत्या की जानकारी पाकर सिंदरी में रहने वाली उनकी बहन व अन्य परिजन मौके पर पहुंचे। परिवार के लोग रो-रोकर बेहाल हैं।
डीएसपी का कहना है कि
JMM नेता और उनकी पत्नी की हत्या हुई है। हत्यारे की खोजबीन जारी है। हत्यारे को जल्द पकड़ लिया जाएगा। घटनास्थल से पुलिस ने चाकू और नाइन एमएम का एक खोखा जब्त किया है। घटना से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है।
आपसी रंजिश को लेकर शंकर के पुत्र कुणाल की 3 वर्ष पूर्व हुई थी हत्या
वर्ष 2017 में आपसी रंजिश को लेकर झामुमो नेता शंकर रवानी के पुत्र 25 वर्षीय कुणाल रवानी की हत्या इसी तरह अपराधियों ने कर दी थी। रेनबो ग्रुप चेयरमैन धीरेन रवानी की हत्या का आरोप कुणाल पर लगा था। इसके बाद लोगों व भीड़ ने कुणाल की नृशंस हत्या कर दी। रेनबो ग्रुप के धीरेन रवानी और कुणाल की हत्या एक ही दिन हुई थी। इसके बाद से ही दोनों परिवार में आपसी रंजिश की आग और धधक उठी थी। मामला अभी भी थाना व कोर्ट में चल रहा है।
<< मुख्यपृष्ठ