चुनावी अखाड़े में उतरे चिराग पासवान, नीतीश कुमार के विकास कार्यों को लेकर किया ट्वीट
बिहार चुनाव का बिगुल बज चुका है। हर कोई खुद को सर्वश्रेष्ठ बता रहा है। इस बीच एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान चुनावी अखाड़े में चुनौतियों के लिए तैयार है। साथ ही विपक्ष को आड़े हाथ भी ले रहे हैं। दरसअल चिराग पासवान ने बिहार में विकास कार्यों को लेकर नीतीश कुमार पर हमला बोला है। और कहा कि कहीं वह इस बार फिर से लालू प्रसाद यादव की शरण में न चलें जाएं.
चिराग पासवान ने ट्वीट किया, पिछली बार लालू प्रसाद यादव के आशीर्वाद से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने और फिर उनको धोखा देकर प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) के आशीर्वाद से रातों रात मुख्यमंत्री बन गए. इस बार कहीं आदरणीय नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद लेकर फिर लालू प्रसाद यादव की शरण में न चले जाएं साहब!
चुनाव प्रचार के लिए सिकंदरा पहुंचे चिराग पासवान भीड़ देखकर उत्साहित नजर आए। उन्होंने कहा कि अपनी कर्मभूमि सिकंदरा में इस प्रकार स्वागत के लिए दिल से धन्यवाद। आप सभी के आशीर्वाद से बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट के लिए संकल्पित एलजेपी प्रत्याशी भाई रविशंकर पासवान विजयी होंगे और बिहार के नवनिर्माण में सहयोग देंगे। चिराग पासवान ने लोगों से अपील की कि वे जेडीयू के नेताओं को देखते ही उनसे मांगे 5 साल का हिसाब मांगें।
चिराग पासवान ने कहा कि जब भी कोई नेता नीतीश कुमार के लिए वोट मांगने आए तो उनसे पूछिएगा कि क्यों जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय की हालत ऐसी है कि बच्चों की बीए या एमए की डिग्री 3 या 2 के बजाय 4 या 6 साल में आती है. अब और बिहार को बर्बाद मत होने दीजिए.
एलजेपी प्रमुख ने कहा कि इस समस्या का ज़िक्र और समाधान मैंने बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्यूमेंट में किया है. कृपया कर आप सभी इसको पढ़ें और अपना आशीर्वाद सिर्फ़ बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट के आधार पर दें. शेर का बच्चा हूं किसी भी क़ीमत पर पीछे नहीं हटूंगा.
लेबल: राजनीति
<< मुख्यपृष्ठ